Saturday, 22 February 2014

धी डेफलेकटेड गुजरात

स्थापना से ही गुजरात सुखी और समृद्ध रहा है
गुजरात हमेशा से एक सुखी और खुश राज्य रहा है। यहाँ के लोगों ने एकदूसरे के साथ सदा ही प्यारभरे सम्बन्ध बनाये रखे हैं और सभी तरह के व्यापार व्यवसाय के लिए लोग देश-विदेश घूमते रहे हैं।  ऐसा कहा जा सकता है कि दुनिया में ऐसा एक भी प्रदेश नहीं जहाँ कम से कम एक गुजराती न हो।  

      गुजरात का विकास कोई एक व्यक्ति ने नहीं किया, उसके पीछे छह करोड़ की जनता ही महेनत है। लेकिन विकास क्या होता है ? विकास किसे कहा जा सकता है ? क्या रास्तों को चौड़ा करने का नाम विकास है ? क्या किसी लड़की की जासूसी करवाना ही विकास है ? जी हाँ, गुजरात में ऐसा हुआ। भाजपा के वर्त्तमान मुख्यमंत्री  मोदी जब अपने पहले-दुसरे चुनाव के प्रचार में थे तो उन्होंने जो वाणी-विलास किया था वह ऐसा था कि शायद उनको खुद को आज शर्म आ रही होगी।  कभी मियां मुशरर्फ के खिलाफ तो कभी सोनिए गांधीं के खिलाफ, बोलने में कभी पीछे नहीं हटे।  लेकिन इसी जमीं पे कभी अच्छे नेता भी हुआ करते थे जो कभी व्यक्तिगत हमले नहीं करते थे, उनकी लड़ाई सिर्फ सिद्धांत की थी, मन की नहीं।  

बदल गया माहौल : 
किन्तु आज का माहोल बिगाड़ दिया गया है।  आज गुजरात में लड़कियों को सुरक्षा नहीं दिख रही।  किसीकी जिंदगी में हम कभी नजर कर नहीं सकते, क्यूँ कि सब को अपने व्यक्तिगत जीवन का अधिकार है।  
      गुजरात में अभी हाल में जिसका ज्यादा चर्चा हुआ वह स्नूपिंग का मास्टर माइंड कौन है वह तो कोई नहीं जानता लेकिन भाजपा के प्रवक्ता ने टीवी पर एक चॅनेल में कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री को गुजरात की लड़कियों की इतनी चिंता है कि लड़की के पिता ने केवल मुह पे बोल के एक बार कहने के बाद उस लड़की की सुरक्षा में पूरे राज्य की पुलिस को काम पे लगा दिया गया ! लेकिन, चॅनेल के रिपोर्टर ने पूछा कि क्या गुजरात की कोई भी लड़की मुख्यमंत्री को फोन करके इस 'सुविधा' का लाभ ले सकती है ? भाजपा के प्रवक्ता कुछ न बता सके।  लेकिन इस किस्से में कुछ ऐसा जरूर था जो मुख्यमंत्री ने खुद ने इसमें दिलचस्पी ली।  

भाजपा सरकार असफल : गुजरात में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल ही रही है, लेकिन वह इसका स्वीकार करने की विनम्रता नहीं जुटा पाती। भाजपा सरकार के प्रवक्ता कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को गुजरात की औरतों की बहुत चिंता है। उन्होंने पहले चुनाव के दौरान कहा था : केवल एक पोस्ट कार्ड लिख देना, गांधीनगर में बैठा आपका भाई सभी सहायता करेगा! लेकिन सत्य यह है कि कई पोस्ट कार्ड, कई चिठ्ठिया, कई लेटर लिखे गए, बल्कि खून से लिखे गए लेकिन मोदी 'साहेब' के पेट का पानी तक नहीं हिला ! 

क्या पहले इतनी असुरक्षा थी गुजरात में ? 
आज गुजरात में कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता।  एक ही रात में 15-15 दूकानों के ताले टूटते हैं, राजकोट जैसे शहर में दलित लड़की पे गेंगरेप किया जाता है, नवसारी में केवल 14 साल की लड़की पर हवसखोर टूट पड़ते हैं, गुजरात में दिन दहाड़े व्यापारियों को - ज्वेलरों को लूंट लिया जाता है, हत्याएं होतीं हैं।  फिर भी 'साहेब' कहते है कि गुजरात पूरा सुरक्षित राज्य है।

Friday, 21 February 2014

Where Are We ?

        
    
  Gujarat, a rich state of India, has always been ahead in its strength whether it is natural or manpower. Much water have passed from the Sabarmati river since years, the water who saw all changes, in lives of people and in lifestyles of them. On the other hand, several political parties have tended to exploit it through the empowerment of the state by its name.
    
     Gujarat has a very good fortune of its good and cultured people, good population and rich natural strength. However, some political parties tried to take benefits of the population and tried to encourage the people’s religious feelings against others too! That factor might gain them political benefits. 
    
       But one can see many changes in the present Gujarat from 10-12 years old Gujarat if one examines well. Gujarat was always on the top and even it has preserved its first place. The people of Gujarat have given much sacrifices in the way of independence and ther conflicts, and one must not give its credit to any political party. 
   
      One thing is right that today’s life in Gujarat has many questions, many difficulties and many challenges to fight. If we see back in our past, there are seen not many difficulties here in our daily lives, and our grand parents have lived a very nice and easy lives in the same state of Gujarat where we are facing problems today, even in today’s facility-full era.
   
   Gujarat saw many leaders, from Shri Jivraj Mehta to Chhabildaas Mehta and from Madhavsingh Solanki to Amarsingh Chaudhary, but Gujarat has never caught a weapon to kill anybody, Gujarat never nodded yes in favor of any genocide. It was only 2002 that all things changed in a while ! 
    
      I want to give you the true picture of what Gujarat was and what is now through this blog The Deflected Gujarat. I am active on the blog everyday and will try to give you newer and newer views about this subject. In response, if the readers would encourage me, I will be very grateful to them.